सुंदरनगर: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, प्रदेश में भी रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को नुकसान हुआ है. वहीं, अब कोरोना की वजह से सुंदरनगर में बेजुबानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई जगह गोसदन में पशु भूखे से मरने को मजबूर हैं. मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के राजगढ़ कामधेनु गोसदन में रखे गए गोवंशों को कोरोना संकट के बीच उचित मात्रा में चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस कारण पशु मरने को मजबूर हैं. इस समस्या से प्रशासन और प्रदेश सरकार को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कामधेनु गोसदन में रखे गए इन पशुओं की कोई सुध नहीं ले रहा है.
कामधेनु गोसदन राजगढ़ के अध्यक्ष मोहिंदर पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को मामले को लेकर अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार से गोसदन में रखे इन पशुओं के लिए चारा और अन्य दवाईयां उपलब्ध करवाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि इन पशुओं का इलाज वेटेरनी डॉक्टर से करवाया जा रहा है.
कामधेनु गोसदन राजगढ़ में तकरीबन 50 पशु रखे गए हैं और इन पशुओं को कोरोना महामारी काल में उचित मात्रा में चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कामधेनु गोसदन राजगढ़ के सदस्यों ने जिला प्रशासन और सरकार से पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि ये वेजुबान भुखमरी का शिकार न हों.
ये भी पढ़ें:भारत-चीन विवाद: चीनी सीमा से सटे हिमाचल के गांवों के लोगों विशेष ट्रेनिंग देगी सेना