सरकाघाट/मंडीःदेश भर में स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी के चलते एबीवीपी बलद्वाड़ा ईकाई की ओर से सरकाघाट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं सहित कई समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए किसी भी देश में युवाओं का उत्थान राष्ट्र का माना जाता उत्थान है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महान दार्शनिक, समाज सुधारक और दुनियाभर में सनातन संस्कृति के प्रचारक एवं युवाओं के लिए आदर्श है. उन्होंने भारत को विश्व गुरू बना दिया. इस मौके पर कई वक्ताओं ने विस्तृत रूप से स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला.
इस समारोह के दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें दीक्षा प्रथम, रचना द्वितीय और नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे.