मंडी:हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम आम परिवार से संबंध रखते,लेकिन अब वह महाराजा बन गए. वह हवा में आते -जाते , जबकि उनके गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में तमाम सुविधाएं चरमराई हुई है. यह आरोप सराज में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए (Aam Aadmi Party on CM Jairam)जिला परिषद सदस्य रहे संतराम ने मंडी में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में (PC in Aam Aadmi Party mandi)कही. संतराम ने कहा कि जयराम ठाकुर हर वक्त पहरे में रहते और जनता उन्हें केवल दूर से ही निहार सकती है. आप प्रदेश प्रवक्ता संत राम ने बताया कि सराज में जो विकास के दावे किए जा रहे वह पूरी तरह खोखला है.
मंडी में आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सीएम जयराम ठाकुर पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम आम परिवार से संबंध रखते,लेकिन अब वह महाराजा बन गए. वह हवा में आते -जाते , जबकि उनके गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में तमाम सुविधाएं चरमराई हुई है. यह आरोप सराज में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए (Aam Aadmi Party on CM Jairam)जिला परिषद सदस्य रहे संतराम ने मंडी में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में (PC in Aam Aadmi Party mandi)कही.
सराज में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सुवधाओं के नाम पर लोगों को मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा. संतराम ने आरोप लगाया कि सड़कें निकालने के लिए पहाड़ों को काटा जा रहा और साथ ही कई पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.संतराम ने बताया कि जिला परिषद रहते हुए वह जितना सराज में घूमे इतना शायद सीएम जयराम विधायक रहते हुए भी अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं गए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हिमाचल में सक्रिय होने से घबराहट में सीएम की पत्नी सराज में घर- घर जाकर लोगों को थाली, गिलास समान वितरित कर रही और लोगों को आने वाले चुनावों को लेकर भ्रमित किया जा रहा है.