मंडी: जिले के शहरी क्षेत्र के खलियार वार्ड में खेलने दौरान एक बच्चे के अचानक गिर जाने से मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है. इस घटना का पूरा वाकया साथ लगते सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है.
जानकारी के अनुसार खलियार क्षेत्र की गलियों में दो बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे, उसी दौरान भागते-भागते एक बच्चा अचानक साथ लगती गाड़ी पर जा गिरा. उसी दौरान वहां से गुजर रही महिला बच्चे को गिरता देख हैरान रह गई और बच्चे को काफी देर तक बेहोशी की हालत में सहलाती रही. उसी दौरान जब स्थानीय लोगों घटना का पता चला तो लोग तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
मंडी में खेलते-खेलते अचानक गिरा 15 साल का बच्चा, मौके पर हुई मौत
मंडी के खलियार वार्ड में फुटबॉल खेलने के दौरान अचानक गिर जाने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है.
वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. बच्चे की पहचान 15 वर्षीय हषुल शर्मा के रूप में हुई है.
उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की शिकायत मिली थी. पुलिस द्वारा बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल बच्चे की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.