मंडीःरघुनाथ का पधर में कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का टीकाकरण कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा. यहां 45 साल से ऊपर के जिन लोगों को कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई जाएगी.
बता दें, रघुनाथ का पधर में 27 कुष्ठ रोग ग्रसित लोग रह रहे हैं, जिनकी दवाइयों की व्यवस्था रेडक्रॉस सोसाइटी करती रही है. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने रघुनाथ का पधर में कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे, दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और हौसला बढ़ाया.
इसके बाद उन्होंने गुमाणू में होम आइसोलेशन में रह रहे 4 मरीजों का भी हालचाल जाना. उन्होंने मुलाकात के दौरान सभी को स्वच्छता किट प्रदान की.
रेडक्रॉस सोसाइटी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का जाना हाल