हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडीः रघुनाथ का पधर में रह रहे 27 कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

रघुनाथ का पधर में रह रहे कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करवाया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने रघुनाथ का पधर में कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे, दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात कर उनकी तबियत जानी और हौंसला बढ़ाया.

उपायुक्त जतिन लाल नो दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात की
उपायुक्त जतिन लाल नो दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात की

By

Published : May 28, 2021, 5:59 PM IST

मंडीःरघुनाथ का पधर में कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों का टीकाकरण कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा. यहां 45 साल से ऊपर के जिन लोगों को कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई जाएगी.

बता दें, रघुनाथ का पधर में 27 कुष्ठ रोग ग्रसित लोग रह रहे हैं, जिनकी दवाइयों की व्यवस्था रेडक्रॉस सोसाइटी करती रही है. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने रघुनाथ का पधर में कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे, दो कुष्ठ रोग ग्रसित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और हौसला बढ़ाया.

इसके बाद उन्होंने गुमाणू में होम आइसोलेशन में रह रहे 4 मरीजों का भी हालचाल जाना. उन्होंने मुलाकात के दौरान सभी को स्वच्छता किट प्रदान की.

रेडक्रॉस सोसाइटी ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का जाना हाल

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जानने के लिए 10 मई से लगातार मुहिम छेड़ी है.

समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास

इसमें रोगियों का हालचाल जानने के अलावा उन्हें और परिवार को जरूरत का सामान व दवाइयां देने का काम किया जा रहा है, उनकी समस्याओं को जान कर तुरंत समाधान के प्रयास किए गए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने आस पड़ोस में होम आइसालेशन में रह रहे कोविड मरीजों की देखभाल में मदद के लिए आगे आएं. उनकी जरूरतों का ख्याल रखें. कोई परेशानी में है तो उसका संबल बनें. एक दूसरे की मदद करें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details