मंडीःजयराम सरकार के तीसरे बजट से नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ गदगद है. एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने बजट में मिली सौगात को लेकर प्रदेश सरकार का आभार जताया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इस निर्णय को सराहनीय बताया है और ओपीएस बहाली की उम्मीद जताई है.महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व जिला मंडी अध्यक्ष लेख राज ने बताया कि 15-05-2003 से 22-09-2017 के दौरान रिटायर हुए कर्मचारियों को ग्रैचुयटी देने की घोषणा बजट में की गई हैं.
जिसकी लंबे समय से महासंघ मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि 2003 और 2017 के बीच के कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ अभी तक नहीं मिला था. जबकि 2017 के बाद के कर्मचारियों को यह लाभ पूर्व की सरकार ने पहले से दिया था.2003 और 2017 के बीच के कर्मचारी इस लाभ से वंचित है, लेकिन आज जयराम सरकार के पेश किए गए वार्षिक बजट में सीएम ने उन्हें यह लाभ देकर समानता का परिचय दिया हैं.
उन्होंने कहा कि कि जोभी कर्मचारी एनपीएस में आते हैं, अब उन सभी को ग्रैच्युटी का लाभ मिलेगा. साथ ही बताया कि दो दिन पहले नई पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था और पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगे उनके समक्ष रखी थी.