कुल्लूः दुनिया की सबसे खतरनाक और रोमांचकारी यात्राओं में से एक पवित्र श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर 8 दर्रे पार करते हुए अंतिम पड़ाव पर पहुंचना पड़ता है.
18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजामात किए जाते हैं. प्रशासन भी इस यात्रा पर निकलने से पहले सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच करता है ताकि इस यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो.
श्रीखंड महादेव यात्रा का वायरल वीडियो. अगर कोई शख्स स्वास्थ्य जांच के दौरान इस यात्रा के लिए फिट नहीं पाया जाता तो उसे यात्रा पर नहीं भेजा जाता. वहीं, ऑक्सिजन की कमी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी इस यात्रा के दौरान कई लोगों की मौत होती है. कुल मिलाकर ये यात्रा खतरों से भरी हुई और रोमांचकारी है जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में डूबे उनके दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.
जहां प्रशासन यात्रा के दौरान हर एक श्रद्धालु की सुरक्षा का ख्याल रखता है वहीं, कुछ एक श्रद्धालु इन सब इंतजामों को नकारते हुए खुद अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हैं. सोशल मीडिया पर इस यात्रा से जुड़े वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें युवा अपनी जिंदगी को खतरे में डालते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में तीन से चार युवा इस यात्रा से वापस आते हुए बर्फ पर फिसलते हुए नीचे उतरते दिख रहे हैं. बर्फ पर इस तरह से फिसलते हुए उतरना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि इस दौरान संतुलन बिगड़ने से किसी की जान भी जा सकती है.
प्रशासन इस यात्रा के दौरान केवल सुरक्षा के पुख्त इंतजाम कर सकता है, लेकिन इस तरह से सभी चेतावनियों और निर्देशों के दरकिनार कर यात्रा के दौरान अपनी जान खतरे में डालना बिल्कुल समझदारी नहीं है. यह आपका भी कर्तव्य बनता है कि आप प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें और यात्रा के दौरान इस तरह का कोई काम न करें जिससे आपकी जान को खतरा हो.