कुल्लू:भुंतर के साथ लगते हाथी थान में जल शक्ति विभाग के सीवरेज को साफ करते समय सफाई कर्मचारियों को गैस लग गई. जिसके चलते वह बेहोश हो गए. सफाई कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत चेंबर से बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद दोनों को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया,जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हाथी थान में कुछ दिनों से सफाई कर्मचारियों की टीम चेंबरों की सफाई का काम कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर के समय चेंबर के भीतर 2 कर्मचारी काम कर रहे थे. गैस अधिक होने के कारण दोनों की हालत खराब हो गई. जिसके चलते उपचार के लिए उन्हें कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया. वहीं ,जल शक्ति विभाग के एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया दोनों कर्मचारियों की हालत अब ठीक है. चेंबर में गैस लगने के कारण दोनों की तबीयत खराब हो गई थी.अब दोनों कर्मचारियों को कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.