हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीवरेज चेंबर साफ करने के दौरान दो कर्मचारी हुए बेहोश, कुल्लू किया गया रेफर

कुल्लू जिले के भुंतर में सीवरेज चेंबर साफ करने के दौरान दो कर्मचारियों को गैस लग गई, जिससे वह बेहोश हो गए. अन्य साथी कर्मचारियों और लोगों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें कुल्लू रेफर किया गया.

कुल्लू
कुल्लू

By

Published : Aug 17, 2021, 7:46 PM IST

कुल्लू:भुंतर के साथ लगते हाथी थान में जल शक्ति विभाग के सीवरेज को साफ करते समय सफाई कर्मचारियों को गैस लग गई. जिसके चलते वह बेहोश हो गए. सफाई कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत चेंबर से बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद दोनों को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया,जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हाथी थान में कुछ दिनों से सफाई कर्मचारियों की टीम चेंबरों की सफाई का काम कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर के समय चेंबर के भीतर 2 कर्मचारी काम कर रहे थे. गैस अधिक होने के कारण दोनों की हालत खराब हो गई. जिसके चलते उपचार के लिए उन्हें कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया. वहीं ,जल शक्ति विभाग के एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया दोनों कर्मचारियों की हालत अब ठीक है. चेंबर में गैस लगने के कारण दोनों की तबीयत खराब हो गई थी.अब दोनों कर्मचारियों को कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details