कुल्लू: इसे अब सरकारी धन की बर्बादी कहें या फिर विभागीय लापरवाही. मामला जिला कुल्लू के कटराई में करोड़ों की लागत से बने पीएनबी आरसेटी भवन का है. इस भवन का काम पिछले 4 सालों से आधा अधूरा ही लटका हुआ है. सुविधाओं से लैस इस भव्य भवन की पहली मंजिल बनकर तैयार है, लेकिन साल 2015 के बाद भवन का निर्माण कार्य लटका हुआ है.
सरकार की लापरवाही! करोड़ों खर्चने के बाद भी खंडहर बना ये भवन
कुल्लू के कटराई में करोड़ों की लागत से बन रहे पीएनबी आरसेटी भवन का काम पिछले 4 सालों से आधा अधूरा ही लटका हुआ है. भवन की छत और दीवारों पर जहां घास उग आई है. वहीं, कमरों में भी लावारिस पशुओं ने डेरा डाल दिया है.
भवन की छत और दीवारों पर जहां घास उग आई है. वहीं, कमरों में भी लावारिस पशुओं ने डेरा डाल दिया है. विभाग की अनदेखी के चलते पिछले 4 सालों से निर्माण कार्य नहीं होने से निर्माणाधीन भवन खंडहर होता जा रहा है.
बताया जा रहा है कि अभी तक हुए निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने से शेष कार्य ठप पड़ा हुआ है. वहीं, सरकारी धन की बर्बादी होने से संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कटराई में बन रहे पीएनबी आरसेटी भवन की सुध लेने वाला कोई नहीं है. सरकार के साथ जिला प्रशासन को भी इस भवन की दुर्दशा के बारे में जांच करनी चाहिए.
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक की जोनल मैनेजर रीता कौर ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की लेटलतीफी के कारण काम में देरी हुई है. अब दूसरे ठेकेदार को कार्य दिया गया है. एक माह के भीतर ही भवन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.