हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि ने युवाओं से की ये अपील

राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहा है. खेल से युवाओं का चहुमुखी विकास होता है और नशे जैसे जहर से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि  हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.

sports competition organized in Kullu
कुल्लू में एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2020, 11:05 AM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के ढालपुर खेल मैदान पर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने राम सिंह को कुल्वी टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट की.

कुल्लू में एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहा है. खेल से युवाओं का चहुमुखी विकास होता है और नशे जैसे जहर से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. प्रतियोगिता में कुल्लू खण्ड के विभिन्न महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया

बास्केटबॉल में रुद्रा ए स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम स्थान हासिल किया. वॉलीवॉल में न्यूली टीम प्रथम और बजौरा की टीम दूसरे स्थान पर रहा. रस्सा कस्सी में सरस्वती महिला मंडल छवारा ने प्रथम स्थान और कुल्लू कॉलेज की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि घड़ाफोड़ में वंदना, चम्पा और म्यूजिकल चेयर रेस में सुष्मिता ने बाजी मारी.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details