कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के रामशीला स्थित वैराग्य भवन में सहभागिता टीम ने "सहभागिता हमारी और आपकी" कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कुल्लू के नए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की. इस कार्यक्रम के द्वारा नशे को समाज से खत्म करने के लिए लोगों की जनसहभागिता कैसे बढ़ाई जाए, उसके बारे में विचार रखे गए.
जिला संयोजक "सहभगिता- हमारी और आपकी" प्रोजेक्ट के जिला संयोजक बीजू ने बताया कि जिला कुल्लू के नए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की अगुवाई में सहभागिता टीम ने अपना एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसे सहभागिता टीम एक मुहिम के तहत घर-द्वार तक ले जाएगी और कार्यक्रमों, बैठकों, जागरूकता अभियानों के माध्यमों से आमजन को इस अभियान से जोड़ेगी.
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि जिस गति से जिला कुल्लू में नशे की समस्या बढ़ रही है उस गति को रोकने के लिए जिला पुलिस के प्रयास जारी हैं, लेकिन आम जनता का सहयोग भी बहुत आवश्यक है.