कुल्लू: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध (russia ukraine war) का शनिवार को 10वां दिन है. यूक्रेन के विभिन्न शहरों में अभी हजारों छात्र फंसे (Indian students stranded in Ukraine) हुए हैं. हिमाचल के 109 छात्र अभी भी वहां फंसे हुए हैं. हालांकि छात्रों को वहां से सुरक्षित लाने की कोशिशें की जा रही है. वहीं, कुल्लू के जरड़ भुट्टी पंचायत की चेरी मान्या भी यूक्रेन में सुरक्षित वापस कुल्लू पहुंच गई है. घर पहुंचने पर चेरी मान्या का पंचायत प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारी ने स्वागत किया.
कुल्लू के जरड़ भुट्टी से छात्रा चेरी मान्या एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बीते माह ही यूक्रेन पहुंची थी. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ तो उसने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों को भी यूक्रेन में चल रहे हालात के बारे में जानकारी दी. 20 वर्षीय चेरी मान्या यूक्रेन के पॉलटावा सिटी की स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.