हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटकों के लिए बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, 1200 वाहनों को रोजाना जाने की मिलेगी अनुमति

पर्यटकों के लिए आखिरकार 6 महीने बाद रोहतांग दर्रा बहाल (Rohtang Pass restored for tourists ) हो गया है. सैलानी अब बर्फ से लदे रोहतांग के दीदार कर सकेंगे. हालांकि वीरवार को पहले दिन कम ही पर्यटक रोहतांग गए. आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के रोहतांग की ओर रुख करने की उम्मीद है. मनाली के एसडीएम व पुलिस की टीम ने रोहतांग पास तक सड़क का संयुक्त निरीक्षण करने के बाद पाया कि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो सकती है.

Rohtang Pass restored for tourists
रोहतांग दर्रा छह माह बाद बहाल.

By

Published : May 5, 2022, 6:57 PM IST

कुल्लू: देश-विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा सैरगाह रोहतांग दर्रा छह माह बाद बहाल (Rohtang Pass restored for tourists ) हो गया है. सैलानी अब बर्फ से लदे रोहतांग के दीदार कर सकेंगे. हालांकि वीरवार को पहले दिन कम ही पर्यटक रोहतांग गए. आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के रोहतांग की ओर रुख करने की उम्मीद है. इस साल सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक माह पहले ही रोहतांग दर्रे को बहाल किया था। बीआरओ ने करीब 60 किमी मार्ग से 20 फीट(6.096) ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर समुद्रतल से 13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा को बहाल किया.

अब स्थानीय प्रशासन की ओर से सड़क का निरीक्षण करने के बाद पर्यटकों को भी रोहतांग (Tourist in lahaul spiti) जाने की अनुमति मिल गई है. भारी बर्फबारी की वजह से अक्तूबर 2021 से रोहतांग बंद था. पिछले साल 29 मई को इसे बहाल किया गया था. रोहतांग बहाल होने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है. इस बारे जिला कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने यहां एक आदेश जारी करते हुए सभी प्रकार के वाहनों की रोहतांग पास तक आवाजाही के लिये अनुमति प्रदान कर दी है.

यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एसडीएम मनाली द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर जारी किये गए हैं. इससे पूर्व, 14 अप्रैल को जारी आदेश के तहत कोठी स्थित बैरियर को गुलाबा तब्दील करने के उपरांत वाहनों की आवाजाही मढ़ी तक की गई थी. आदेश के अनुसार कमांडिंग ऑफिसर ने रिपोर्ट दी है कि रोहतांग पास तक बर्फ पूरी तरह से हटा दी गई है. मनाली के एसडीएम व पुलिस की टीम ने रोहतांग पास तक सड़क का संयुक्त निरीक्षण करने के बाद पाया कि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो सकती है.

ये भी पढ़ें:बारालाचा दर्रे में बर्फबारी, दारचा में मार्ग अवरुद्ध होने से पर्यटक परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details