हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग अटल टनल पर रोड फिटनेस कमेटी ने HRTC बसों का करवाया ट्रायल - PM Narendra Modi

रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन होने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें सुरंग से गुजरेगी. दरअसल एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में रोड फिटनेस कमेटी ने बस का सफलतापूर्वक ट्रायल करवाया है और बसों को अटल टनल से आर-पार जाने के लिए हरी झंडी दे दी है.

Rohtang Atal Tunnel
रोड फिटनेस कमेटी

By

Published : Sep 23, 2020, 10:25 AM IST

कुल्लू: एचआरटीसी की बसें अटल टनल रोहतांग पर सरपट दौड़ने को तैयार हैं. रोड फिटनेस कमेटी ने बसों को अटल टनल से आर-पार जाने के लिए हरी झंडी दे दी है. अटल टनल का लोकार्पण होते ही हिमाचल पथ परिवहन निगम सुरंग से बस सेवा शुरू कर देगा, जिससे मनाली-केलांग के बीच 46 किलो मीटर का सफर कम होने से समय की बचत होगी.

रोहतांग अटल टनल के बनने से 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे को भी पार नहीं करना पड़ेगा और बस किराये में भी कटौती होगी. एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में रोड फिटनेस कमेटी ने बस का सफलतापूर्वक ट्रायल करवाया है. इसी बीच एसडीएम मनाली, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा, एचआरटीसी केलांग आरएम मंगल चंद मनेपा, थाना प्रभारी मौजूद रहे.

बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी तीन अक्टूबर को रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके चलते तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम जयराम ठाकुर लाहौल स्पिति भी जाएंगे. बीआरओ भी लोकार्पण की तैयारी में जुटा हुआ है. बीआरओ की माने तो शेष रहे इलेक्‍ट्र‍िक कार्य को पूरा किया जा रहा है, जबकि रंग-रोगन का कार्य भी तीन दिन में पूरा हो जाएगा.

एचआरटीसी आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि रोड फिटनेस कमेटी से अटल टनल होते हुए मनाली-केलांग मार्ग पर बस चलाने की हरी झंडी मिल गई है. अटल रोहतांग टनल के लोकार्पण के बाद एचआरटीसी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:अटल टनल से जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: राज्यपाल

ये भी पढ़ें:HP प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को खोलने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details