हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एट्रोसिटी एक्ट को खत्म करने की मांग, क्षत्रीय महासभा ने PM को भेजा ज्ञापन - Protest against atrocity act in Kullu

कुल्लू के मुख्यालय में भी अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने एक रोष रैली का आयोजन किया.अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने डीसी के माध्यम से भी जातिगत आरक्षण को खत्म करने व एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.

Protest against atrocity act in Kullu
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा प्रदर्शन कुल्लू

By

Published : Jan 20, 2020, 5:12 PM IST

कुल्लू:देश भर में जातिगत आरक्षण को खत्म करने व एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के लिए अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने प्रदर्शन किया. कुल्लू के मुख्यालय में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने एक रोष रैली का आयोजन किया. यह रैली कुल्लू के सरवरी से शुरू होकर ढालपुर डीसी कार्यालय पहुंची.

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने डीसी के माध्यम से भी जातिगत आरक्षण को खत्म करने व एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा. वहीं, इस दौरान उपस्थित लोगों ने जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की भी मांग रखी है.

वीडियो रिपोर्ट

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज एट्रोसिटी एक्ट का देश भर में दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके दुरुपयोग के बारे में भी केंद्रीय स्तर पर एक सर्वे किया गया था जिसमें पाया गया कि लोग छोटी-छोटी बातों का बड़ा मुद्दा बनाकर इस एक्ट के माध्यम से पुलिस में मामला दर्ज करवा रहे हैं जो बाद में गलत साबित हो रहे हैं. वहीं, देश में आर्थिक आधार पर भी सर्वे कर आरक्षण देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details