मनालीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में प्रधानमंत्री जन सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी मनाली में तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम के लिए यहां पर मंच सजना शुरू हो गया है. वहीं, एसपीजी से लेकर हिमाचल पुलिस के जवानों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोलंगनाला व उसके आसपास के इलाकों में डेरा डाल दिया है.
एसपीजी व हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा में होंगे तैनात
एसपीजी ने सोलंग नाला में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान एसपीजी के अधिकारी रोहतांग टनल भी पहुंचे और उन्होंने लाहौल में भी जनसभा वाले स्थल का निरीक्षण किया ताकि प्रधानमंत्री के आगमन में कोई कमी ना रहे. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके को 15 सेक्टर्स में बांटा गया है जिसमें हिमाचल पुलिस के 900 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
3 अक्टूबर को होने वाले अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले कुल्लू पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया है और कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है. वहीं, सोलंग नाला और अटल टनल रोहतांग के आसपास वाले पहाड़ियों पर भी पुलिस की टुकड़ियां दिन-रात पहरा दे रही हैं. मनाली से लेकर सोलंगनाला व टनल के साउथ पोर्टल तक पुलिस की तैनाती की गई है. प्रशासन की ओर से रोहतांग के लिए 30 सितंबर से वाहनों की आवाजाही को भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान सेना के वाहन, जरूरी सामान के ट्रक व निगम की बसें नियमित रूप से चलेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकसी बरत रहीं हैं.
कोवड-19 नियमों का पालन जरूरी