कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला व धुंधी के आसपास फंसे करीब 300 पर्यटकों को देर रात 1:00 बजे पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया. सभी पर्यटकों को फोर वाइ फोर वाहनों के माध्यम से निकाला गया और उन्हें सुरक्षित होटल पहुंचाया गया है.
बीते दिन अचानक मौसम खराब हो गया और सोलंगनाला व अटल टनल की ओर जाने वाले पर्यटक बर्फबारी के बीच फंस गए. हालांकि, फोर बाई फोर वाहन चलते रहे, लेकिन बाहरी राज्यों से आए कई पर्यटक बर्फ में गाड़ी नहीं चला पाए और बर्फबारी के बीच उनकी गाड़ियां फिसलने लगी.
बर्फ के बीच सोलंगनाला फंसे थे पर्यटक
इस दौरान कई घंटों तक पर्यटकों को खाने पीने की चीजें भी नहीं मिल पाई. देर रात जब घाटी में बर्फबारी होती रही तो ऐसे में पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू करने के लिए निकल गई और भारी बर्फबारी के बीच पुलिस टीम ने सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया है.