हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Him Care Yojana 2022: हिमकेयर योजना आम जनता के लिए बनी वरदान, बुजुर्ग के चेहरे पर लौटी रौनक - कुल्लू में हिमकेयर से लोग लाभान्वित

हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना से अब तक कई लोग लाभान्वित हो चुके (himcare scheme in kullu) है. जिला कुल्लू के कटराई के रहने वाले बुजुर्ग के लिए भी ये योजना सहारा बनी है. बुजुर्ग 25 सालों से घुटने की बीमारी (people benefited with himcare scheme) से पीड़ित था. ऐसे में हिम केयर कार्ड के माध्यम से अब बुजुर्ग के घुटनों का कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Him Care Yojana 2022
हिम केयर योजना 2022

By

Published : Apr 2, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 2:11 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही (himcare scheme in Kullu) है. इस योजना से प्रदेश के बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. जिला कुल्लू के कटराई के रहने वाले बुजुर्ग के लिए एक बार फिर से प्रदेश सरकार की हिम केयर कार्ड योजना सहारा बनी (people benefited with himcare scheme) है. बुजुर्ग 25 सालों से घुटने की बीमारी से पीड़ित था और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. ऐसे में हिम केयर कार्ड के माध्यम से अब बुजुर्ग के घुटनों का कुल्लू अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है.

बुजुर्ग गुरजीत सिंह के दोनों घुटने लंबे समय से खराब चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. योजना की जानकारी मिलने के बाद कुल्लू अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर संतुष्ट शर्मा से मुलाकात की और अपनी स्थिति के बारे में बताया. साथ ही बुजुर्ग ने यह भी बताया कि वह आर्थिक परेशानी से भी जूझ रहे (him Care Yojana 2022) हैं. ऐसे में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतुष्ट शर्मा ने सीएमओ कुल्लू व चिकित्सा अधीक्षक के साथ बात की और बुजुर्ग के लिए अस्पताल में ही हिमकेयर कार्ड भी तैयार किया गया. डॉक्टर संतुष्ट शर्मा ने बुजुर्ग के एक घुटने को पूरी तरह से बदल दिया है और अब चलने भी लगा है.

वीडियो

डॉक्टर संतुष्ट शर्मा ने बताया कि हिम केयर कार्ड योजना के माध्यम से यहां मरीजों को काफी मदद मिल रही (people benefited with himcare scheme) है. पहले कुल्लू अस्पताल में घुटने व हिप रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब अस्पताल में यह बड़े ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं और मरीज भी इससे ठीक हो रहे हैं. बुजुर्ग के एक घुटने को बदल दिया गया है और कुछ दिनों के बाद दूसरे घुटने को भी बदल दिया जाएगा.

वहीं, गुरजीत सिंह का कहना है कि जब उन्हें कुल्लू अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतुष्ट के बारे में जानकारी मिली तो वे तुरंत यहां आ (himcare scheme in himachal) गए. यहां पर अब ऑपरेशन के बाद भी काफी आराम महसूस कर रहे हैं और उनके इलाज में प्रदेश सरकार की हिमकेयर कार्ड योजना भी काफी लाभदायक साबित हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान और हिम केयर योजना, अब तक इतनों को मिला लाभ

Last Updated : Apr 2, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details