हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू नगर परिषद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहा मतदान, एसडीएम ने किया निरीक्षण

कुल्लू में चार नगर निकायों में रविवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया भी खुद मौके पर जाकर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान केंद्र में मतदान के लिए लोगों की पहले थर्मल स्कैनिंग कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उसके बाद ही उन्हें मतदान के लिए अनुमति दी जा रही है.

Municipal council polling started with social distancing in Kullu
फोटो.

By

Published : Jan 10, 2021, 11:36 AM IST

कुल्लू :जिला कुल्लू के चार नगर निकायों में रविवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, कुल्लू नगर परिषद के लिए भी विभिन्न वार्डों में मतदान करने के लिए लोग पहुंच रहे है.

प्रशासन की तैयारियां पूरी

हालांकि, ठंड के चलते सुबह लोगों की संख्या फिलहाल काफी कम है, लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ आएगी. वहीं, प्रशासन की ओर से भी मतदान के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम ने किया निरीक्षण

वहीं, एसडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया भी खुद मौके पर जाकर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान केंद्र में मतदान के लिए लोगों की पहले थर्मल स्कैनिंग कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उसके बाद ही उन्हें मतदान के लिए अनुमति दी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि प्रशासन के की ओर से नगर परिषद कुल्लू व नगर पंचायत भुंतर मतदान की प्रक्रिया को शुरू करवा दिया गया है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जांच के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details