काजा/कुल्लूःजनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उपमंडल काजा में आइस हॉकी रिंक पर स्थानीय युवा और डोगरा रेजिमेंट के जवान प्रशिक्षण शिविर में खूब मशक्कत कर रहे हैं. वहीं, लाहौल में भी पर्वतारोही आइस क्लाइंबिंग की संभावनाओं को तलाशने तोदघाटी पहुंच गए हैं. गेमूर स्थित होरदोंग लुम्पा में दो दिन पर्वतारोही 250 मीटर ऊंचे नाले में जमे पानी पर चढ़ाई करेंगे.
दल में शामिल भरत भूषण ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह स्पीति में लिंगटी परियोजना के पास पर्यटकों को आइस क्लाइंबिंग करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग के बाद लाहौल में भी इसकी अपार संभावनाएं हैं. तोदघाटी में दो दिन में वाटरफाल आइस पर टीम ने चढ़ाई पूरी की है.