कुल्लू: नशे के काले कारोबार पर भुंतर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक स्थानीय चिट्टा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिट्टा सप्लायर से 32.92 ग्राम चिट्टा व एक लाख 76 हजार नकदी बरामद की.
जानकारी के अनुसार भुंतर थाने के कार्यकारी एसएचओ आईपीएस अशोक रतन की अगुवाई में पुलिस दल ने चिट्टा सप्लायर शिवा शर्मा उर्फ मिटठू के घर में छापा मारा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पारला भुंतर का यह चिट्टा सप्लायर शिवा शर्मा निवासी पारला भुंतर अपने पिता की मेडिकल इमरजेंसी के लिए परमिशन लेकर कुल्लू से चंडीगढ़ गया था.
पुलिस को सूचना मिली की वह चंडीगढ़ से चिट्टा लेकर आया है. सूचना पर जब पुलिस ने शिवा शर्मा के घर पर छापा मारा, इस दौरान घर से 32.92 ग्राम चिट्टा और एक लाख 76 हजार रुपये नकद बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि चिट्टा सप्लायर शिवा शर्मा लंबे समय से पुलिस की रडार पर था लेकिन वह हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग निकलता था. इस बार भुंतर पुलिस ने जाल बिछा कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी गिरफ्तारी से भुंतर में नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर टूट जाएगी.
ये भी पढ़ें:शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट