हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैनिकों के लिए राखी लेकर लाहौल स्पीति पहुंचे राज्यपाल, लेडी गर्वनर ने गाया ये गीत

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर सैनिकों को राखी लेकर लाहौल-स्पीति पहुंचे. उनके साथ लेडी गर्वनर ने पहुंचकर सैनिकों को राखी बांधीं. वहीं, उन्होंने राष्ट्रभक्ति गीत 'चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है' गाकर सबमें उत्साह भर दिया.

governor Rajendra Vishwanath Arlekar reached lahaul spiti
लाहौल स्पीति पहुंचे राज्यपाल

By

Published : Aug 26, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:26 PM IST

कुल्लू:राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर आज अपने लाहौल-स्पीति के दो दिवसीय दौरे के दौरान समदो आर्मी हेलीपैड पहुंचे, जहां सैन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल अर्लेकर का हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र का यह पहला दौरा है. उनके यहां आने का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सैनिकों की कलाइयों पर गोवा राज्य से भेजी गई राखियां बांधने का था. स्कूली छात्राओं द्वारा तैयार की गई इन राखियों को लेकर वह स्वयं सैनिकों तक पहुंचे. लेडी गवर्नर अनघा अर्लेकर भी उनके साथ थीं.



इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बनने से पहले भी वह गोवा राज्य में राखी के पावन पर्व पर राखियां इकट्ठा कर सीमाओं पर तैनात सैनिकों को भिजवाते थे, लेकिन इस बार उन्हें राज्यपाल के तौर पर यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है, जो दिन-रात कठिन परिस्थितियों में ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में तैनात रहकर दुश्मनों से हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम अपने इन बहादुर सिपाहियों के प्रति प्रेम का भाव इस रूप में प्रकट कर सकते हैं, ताकि हमारी भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत रहे. इस दौरान राज्यपाल ने सैनिकों से संवाद किया और अपने अनुभव भी साझा किए. इस मौके पर, लेडी गवर्नर ने सैनिकों के मध्य देशभक्ति का गीत गाकर सैनिकों में और जोश भर दिया. 'चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है' गीत गाकर उन्होंने वीर सैनिकों के राष्ट्रभक्ति के जज्बे को सलाम किया.

बाद में, राज्यपाल समदो आर्मी हेलीपैड से लेपचा आउटपोस्ट भी गए और वहां इंडियन-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों से बातचीत की. इस मौके पर एडीएम मोहन दत्त शर्मा, डीएसपी रोहित मृग पूरी सहित सेना के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू दंपति मारपीट मामला: कांग्रेस ने SP को ज्ञापन सौंपकर की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Last Updated : Aug 26, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details