कुल्लू :हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिला कुल्लू के स्कूलों के लिए बदलाव जारी किया (Winter Holidays in Kullu Schools) गया है. पहले यह छुट्टियां 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक रखी गई थी, लेकिन अब इन्हें बदलकर 3 जनवरी से 20 जनवरी तक कर दिया गया है. ऐसे में जिला कुल्लू में शीतकालीन छुट्टियां 3 जनवरी से 20 जनवरी तक रहेंगी.
वहीं, जिला कुल्लू प्रिंसिपल एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम कटोच ने शिक्षा विभाग द्वारा (Education directorate himachal) छुट्टियों में किए गए बदलाव की सराहना की है. उन्होंने छुट्टियों के बदलाव को छात्रों के लिए भी काफी फायदेमंद बताया है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम कटोच का कहना है कि सितंबर माह में हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों को (Winter Vacation in Kullu) खोला गया था, लेकिन उसके बाद भी बीच में कई अवकाश आते रहे जिस कारण छात्रों की पढ़ाई भी काफी बाधित हुई है.
वहीं, अब ओमीक्रॉन कोरोना (Omicron in Himachal) वायरस का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. शिक्षा विभाग के द्वारा छुट्टियों में जो बदलाव किया गया है इससे छात्र स्कूल में आते रहेंगे और स्कूल में उनका जो सिलेबस बचा हुआ है उसे समय पूरा कर पाएंगे. भीम कटोच का कहना है कि कुछ शिक्षक संघ इन छुट्टियों में बदलाव का विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन आज के समय में अध्यापकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि छात्र ज्यादा से ज्यादा समय स्कूल में आएं और वह अपने अधूरे सिलेबस को पूरा कर सकें. ताकि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो और छात्र अपने भविष्य को मजबूत कर सकें.