हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भुतंर में एसडीएम कोर्ट खोलने की मांग, इस संस्था ने ये की मांग

भुंतर में बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीडीओ ऑफिस खोलने की घोषणा की गई. वहीं, अब एसडीएम कोर्ट को भी जल्द खोलने की मांग उठने लगी, ताकि गड़सा और मणिकर्ण घाटी के लोगों को फायदा मिल सके.

भुंतर
भुंतर

By

Published : Aug 23, 2021, 5:15 PM IST

कुल्लू:पीपल प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स एंड कल्चर संस्था के अध्यक्ष जीसी चंबियाल ने कहा कि भुंतर में तहसील व बीडीओ कार्यालय खोलने के लिए पहले भी संस्था ने सरकार से पत्राचार किया था. बीडीओ कार्यालय से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, लेकिन एसडीएम कोर्ट न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मणिकर्ण के लोगों को एसडीएम कोर्ट के लिए कुल्लू आना पड़ता और गड़सा के लोगों को बंजार जाना पड़ता है.

संस्था ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम पत्र भेजा था. साथ ही प्रदेश सरकार से यह भी अनुरोध करती है कि उप मंडल अधिकारी सिविल यानि एसडीएम कोर्ट का खोला जानाअभी सरकार ने मंजूर नहीं किया. रूपी घाटी का सैंज से लगता क्षेत्र एसडीएम बंजार के अंतर्गत ही रहा और गड़सा और मणिकर्ण घाटी का फिर कुल्लू ही रह. इससे दोनों मामलों में एसडीएम स्तर का काम आम जनता का नहीं हो पाएगा.

वहीं, इस मामले में जीसी चंबियाल का कहना है कि सरकार मणिकर्ण और गड़सा घाटी के लोगों की सुविधा के लिए अब भुंतर में एसडीएम कोर्ट को भी जल्द से जल्द खोले, ताकि लोगों को फायदा मिल सके. वहीं, बीडीओ कार्यालय खोलने के लिए घाटी की जनता प्रदेश सरकार की आभारी है. बीडीओ कार्यालय खुलने से अब लोगों को कुल्लू नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में पूर्व MLA के घर के पास चट्टान गिरी, हीरानगर- टुटू लिंक रोड बंद

ये भी पढ़ें:जन आशीर्वाद यात्रा: अनुराग ठाकुर ने देश में खेल ढांचे को विकसित करने को लेकर दिया बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details