कुल्लूःजिला कुल्लू शाल के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध भुट्टिको के सभागार में भुट्टीको के 75 साल पूरे होने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य स्तरीय ठाकुर वेदराम मेमोरियल पुरस्कार से प्रदेश भर की छह विभूतियों को सम्मानित किया गया.
जिसमें कुल्लू के बंजार क्षेत्र के दुर्गम गांव फगौला गांव से संबंधित राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रंजना ठाकुर को ठाकुर वेदराम राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, लोक संस्कृति में लाहौल के मशहूर बांसुरी वादक राम देव कपूर को भी ये पुरस्कार दिया गया.
इस अवसर पर पर महिला कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा प्रेम लता ठाकुर मुख्य अतिथि रही व पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. ठाकुर वेदराम मेमोरियल सोशल कल्चरल एनवायरमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी भूट्टी कालोनी के इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा पत्रकार मनीष ठाकुर कुल्लू को ये अवार्ड दिया गया.
जबकि प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में ट्रिब्यून के ब्यूरो प्रमुख मंडी जोन दीपेंद्र मांटा गांव रोहड़ू जिला शिमला को इस अवार्ड से सुशोभित किया गया. प्रेस क्लब कुल्लू ने दोनों पत्रकारों के चयन पर खुशी जाहिर की है और चयन समिति का आभार प्रकट किया है.
इसके अलावा समाज कल्याण के क्षेत्र में कुल्लू की मशहूर चेरिटेबल संस्था अनपूर्णा को यह अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर सोसायटी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह अवार्ड ठाकुर वेदराम की यादगार में दिया जाता है और आज भुट्टीको के 75 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि मीडिया,पर्यावरण, समाज कल्याण,नई प्रतिभा व लोक संस्कृति में छुपी हुई प्रतिभाओं को यह सम्मान दिया जाता है. अवार्ड समारोह से पहले खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि दुर्गम पहाड़ी पर सूरज तो उगता देखा है लेकिन क्रिकेट का सितारा चमकने लगे तो आश्चर्य जरूर होगा.