कुल्लूःराखी का का त्यौहार पूरे देशभर में 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए बाजार भी सज चुके हैं. वहीं, देश की रक्षा के लिए सरहद पर डटे जवानों की कलाई रक्षा बंधन पर खाली न रहे, इसके लिए बीजेपी महिला मोर्चा ने शानदार पहल की है.
बीजेपी महिला मोर्चा ने आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट छेरिंग टशी बोध के माध्यम से भारत चीन बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए 1200 राखियां भेजी. वहीं, प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की आईटी सयोंजक डॉक्टर अर्चना ठाकुर ने कहा कि महिला मोर्चा की ओर से निर्णय किया गया था कि चीन की सरहद पर देश की रक्षा के लिए डटे जवानों को राखी भेजी जाएगी.
अर्चना ठाकुर ने कहा कि जवानों को यह आभास हो कि उनका परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. राखी भेजने का मकसद जवानों को देश की सभी बहनों की ओर से प्रेम का संदेश भेजना हैं. अर्चना ठाकुर का कहना है कि जवान घर से दूर देश की रक्षा में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि हम भी त्योहारों पर उन्हें याद करें.