हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP महिला मोर्चा की पहल, भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजी 1200 राखियां

बीजेपी महिला मोर्चा ने आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट छेरिंग टशी बोध के माध्यम से भारत चीन बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए 1200 राखियां भेजी. वहीं, प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की आईटी संयोजक डॉक्टर अर्चना ठाकुर ने कहा कि महिला मोर्चा की ओर से निर्णय किया गया था कि चीन की सरहद पर देश की रक्षा के लिए डटे जवानों को राखी भेजी जाएगी.

BJP Mahila Morcha sent Rakhi to soldiers
बीजेपी महिला मोर्चा

By

Published : Jul 28, 2020, 8:17 PM IST

कुल्लूःराखी का का त्यौहार पूरे देशभर में 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए बाजार भी सज चुके हैं. वहीं, देश की रक्षा के लिए सरहद पर डटे जवानों की कलाई रक्षा बंधन पर खाली न रहे, इसके लिए बीजेपी महिला मोर्चा ने शानदार पहल की है.

बीजेपी महिला मोर्चा ने आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट छेरिंग टशी बोध के माध्यम से भारत चीन बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए 1200 राखियां भेजी. वहीं, प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की आईटी सयोंजक डॉक्टर अर्चना ठाकुर ने कहा कि महिला मोर्चा की ओर से निर्णय किया गया था कि चीन की सरहद पर देश की रक्षा के लिए डटे जवानों को राखी भेजी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

अर्चना ठाकुर ने कहा कि जवानों को यह आभास हो कि उनका परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. राखी भेजने का मकसद जवानों को देश की सभी बहनों की ओर से प्रेम का संदेश भेजना हैं. अर्चना ठाकुर का कहना है कि जवान घर से दूर देश की रक्षा में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि हम भी त्योहारों पर उन्हें याद करें.

वहीं, आईटीबीपी के कमांडेंट छेरिंग टशी बोध ने कहा कि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह व महिलाओं की ओर से जवानों को राखी दी गयी है. जल्द ही ये बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे जवानों को भेजी जाएगी.

वहीं, इस अवसर पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, हिमबुनकर के चेयरमैन शिवशरण चौहान, प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश आईटी सयोंजक डॉ. अर्चना ठाकुर, प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य अंजेय बोध, जिला बीजेपी महिला मोर्चा चेतना शर्मा, रेखा गुलेरिया जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की उपाध्यक्षा रेणुका डोगरा, जिला सचिव कुसुमलता, सचिव अनुपमा कंबोज, ने उली पंचायत प्रधान तारादेवी आदि भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ेंःIGMC से संजौली तक स्मार्ट फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू, 15 करोड़ होंगे खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details