हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टिकट बंटवारे पर पूर्व सासंद महेश्वर सिंह का बयान, बोले- BJP लोस चुनाव में प्रत्याशी के चयन में करेगी न्याय

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसदमहेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी न्याय करेगी और लेकिन अभी यह सब भविष्य के गर्भ में है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन सर्वेक्षण कर रही है. इसके बाद भाजपा चिंतन कर टिकट पर विचार करेगी.

महेश्वर सिंह

By

Published : Feb 15, 2019, 3:15 PM IST

कुल्लू: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. और टिकट दावेदारी को लेकर सभी पार्टी में गहमागहमी का माहौल है. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा टिकट के लिए आवेदन नहीं मांगती है.
महेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी न्याय करेगी और लेकिन अभी यह सब भविष्य के गर्भ में है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन सर्वेक्षण कर रही है. इसके बाद भाजपा चिंतन कर टिकट पर विचार करेगी.

महेश्वर सिंह

चुनाव में भाजपा का जहां जीताऊं प्रत्याशी पर फोकस रहेगा, वहीं उसके पास्ट को भी देखा जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनमंच पर कहा कि यह एक अच्छा कदम है. लोगों को छोटे-छोटे कामों का मौके पर निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर जो सुझाव भी आ रहे, सरकार उन पर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details