हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक्ट्रेस कंगना ने ट्विटर को 'हिंदूफोबिक' और 'एंटीनेशनल' बताया, बैन करने की उठाई मांग - हिमाचल की हिंदी खबरें

कंगना ने ट्विटर को 'हिंदूफोबिक' और 'एंटीनेशनल' प्लेटफॉर्म करार दिया है. कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने पिता के साथ एक तस्वीर की है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, पिता के साथ मेरी एक दुर्लभ तस्वीर, जिसमें हम किसी बात पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं. हालांकि, किसी को याद नहीं है वो कौन सी बात थी. खैर सुनने में आ रहा है कि सरकार शायद ट्विटर पर बैन लगा सकती है.

kangana ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Nov 14, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:43 AM IST

मनाली:बॉलीवुडएक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. कंगना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. अब कंगना ने ट्विटर को 'हिंदूफोबिक' और 'एंटीनेशनल' प्लेटफॉर्म करार दिया है.

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने पिता के साथ एक तस्वीर की है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, पिता के साथ मेरी एक दुर्लभ तस्वीर, जिसमें हम किसी बात पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं. हालांकि, किसी को याद नहीं है वो कौन सी बात थी. खैर सुनने में आ रहा है कि सरकार शायद ट्विटर पर बैन लगा सकती है. भारत में ऐसा होने की जरुरत भी है. हमें इस तरह के हिंदूफोबिक और एंटीनेशनल प्लेटफॉर्म की जरुरत भी नहीं है'.

बता दें कि कंगना इन दिनों अपने परिवार के साथ हिमाचल में समय बिता रही हैं. हाल ही में कंगना के भाई अक्षत की राजस्थान के उदयपुर में शादी हुई है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details