कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर हरियाणा के युवक पर कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया, जिसके चलते युवक पार्वती नदी में गिर गया. पार्वती नदी में गिरने के चलते युवक की मौत हो गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. युवक के साथ दोस्तों के की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई दर्ज करती है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत के प्रतीक कुण्डू (उम्र- 24 वर्ष, R/O गली नं.-5 अशोक विहार महलाना रोड) ने मामला दर्ज किया कि वो अपने दोस्तों तुषार, सुधीर, नितिन व रोहित अपनी गाड़ी से घूमने के लिए मणिकर्ण आये थे. 15 जुलाई को उसके दोस्त मणिकर्ण में ही ठहरे थे. 16 जुलाई को प्रतीक और अन्य चारों दोस्त अपनी गाड़ी लेकर वरशैणी चले गए और जो उसके बाद पांचों खीरगंगा से लिए पैदल निकल गए. प्रतीक ने बताया कि जब हम पांचों खीरगंगा जा रहे थे, तब शाम में करीब 5.45 बजे एक कैफे पहुंचे.
प्रतीक ने बताया कि हल्की-हल्की बारिश के कारण सभी कैफे में ही बैठ गए. प्रतीक ने बताया कि वहां पर कुछ युवक पहले से ही शराब पी रहे थे और वह बिना कारण उनके साथ बहस करने लगे. तभी वह युवक मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे और वह सब दोस्त मिलकर खीरगंगा की ओर भागने लगे. नशे में धुत उन युवकों ने उनके ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके चलते वह एक पत्थर के नीचे छुप गए जबकि उनका दोस्त रोहित आगे भागता गया. ऐसे में जब अगले दिन उन्होंने अपने दोस्त की तलाश करनी शुरू की तो रोहित की कोई जानकारी नहीं मिल पाई.