कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. पुलिस ने इसी के तहत सूबे की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ी है. मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
कुल्लू पुलिस ने बंजार के श्रीकोट पंचायत के सजाहु गांव में 122 किलो चरस व 295 किलो गांजा के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने उक्त गांव को सील भी कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात जंगल में दबिश की थी. पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में नशे की इतनी खेप की कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है.
111 किलोग्राम चरस की खेप बरामद
जहां पर चरस के सप्लायर व डिलीवरी लेने वाले 2 लोगों को धर दबोचा गया. इस दौरान नशा माफिया के कब्जे से 111 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
वहीं, पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसी गांव के 2 लोगों के ठिकानों पर रेड की तो एक आरोपी के कब्जे से भी 11 किलो 588 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी के कब्जे से 2 गैर लाइसेंसी बन्दूक भी बरामद की गई है.