हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: आजीविका मिशन के तहत 30 महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण - himachal hindi latest news

हमीरपुर के डीआरडीए कार्यालय में आजीविका मिशन के तहत 30 महिलाएं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. झारखंड से आई दो महिला प्रशिक्षक, महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की अवधारणा और प्रबंधन विलेज ऑर्गेनाइजर के बारे में जानकारी दे रही हैं.

आजीविका मिशन
फोटो

By

Published : Sep 17, 2021, 4:25 PM IST

हमीरपुर:जिला के डीआरडीए कार्यलय में स्वयं सहायता समूहों को अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को मजबूत करना है. शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब महिलाओं की पहचान करके उन्हें स्वंय सहायता समूहों के साथ जोड़ने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण प्राप्त करने आई महिलाओं ने शिविर के आयोजन पर डीआरडीए और सरकार का आभार जताया है.



हिमाचल सरकार, स्वयं सहायता समूहों को अधिक सशक्त बनाने के लिए बल दे रही है ताकि महिलाएं घर के कामकाज के साथ साथ अपनी आजीविका भी कमा सके और आत्मनिर्भर बन सके. इसी के मददेनजर आजीविका मिशन के तहत जिला हमीरपुर के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में महिलाओं को झारखंड से आई प्रशिक्षक अनु यादव और लखी चन्द प्रशिक्षित कर रही हैं. स्वयं सहायता समूह की अवधारणा और प्रबंधन विलेज ऑर्गेनाइजर के बारे में स्वयं सहायता समूह को बुकिंग सहित इनके उत्थान और ग्रामीण आजीविका के बारे में जानकारी दी जा रही है.


प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए हमीरपुर डीएस कंवर ने कहा कि कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण हमीरपुर में 12 दिन के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि झारखंड से आईं नेशनल कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन दो महिलाएं स्वयं सहायता की महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं. उन्होंने बताया कि इस शिविर में हमीरपुर जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं ताकि वे अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ सकें और महिलाएं भी आत्म निर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details