हमीरपुर: शहर में हो रहे चालानों विशेषकर ग्राहकों के चालानों को लेकर वीरवार को व्यापार मंडल हमीरपुर (Trade union hamirpur) द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय (technical University) चौक पर चक्का जाम किया गया. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए पूर्ण रूप से रोक दी गई. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि हमीरपुर बाजार में जैसे ही ग्राहक सामान लेेने के लिए दोपहिया वाहन खड़ी करते हैं, उसी समय ट्रैफिक पुलिस उनका एकदम से चालाना कर देती हैं.
हालांकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Superintendent of Police Hamirpur) से हुई बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी कि सामान लेने के लिए आए किसी भी ग्राहक का चालान नहीं किया जाएगा. अगर वह गाड़ी अल्प समय के लिए खड़ी करता है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी (Vyapar Mandal President Anil Soni) ने बताया कि हमीरपुर पुलिस येलो लाइन के अंदर पार्क की गई वाहनों का भी चालान कर रही है जिसकी बहुत दिनों से शिकायतें सामने आईं थी.