हमीरपुर: प्रदेश में युवक और युवतियां बी फार्मेसी में कम ही रुचि दिखा रहे हैं. आलम ये है कि प्रदेश के अधिकतर कॉलेजों में बी फार्मेसी की सीट खाली रह गई हैं .
बी फार्मेसी में रूचि नहीं दिखा रहे छात्र, कॉलेजों में सीटें रह गई खाली
प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर के अधीन चल रहे सभी सरकारी महाविद्यालयों में काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के सभी सरकारी फार्मेसी महाविद्यालयों में बी-फार्मेसी की सीट फुल हो गई हैं, लेकिन निजी महाविद्यालयों में सीटें खाली हैं.
प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर के अधीन चल रहे सभी सरकारी महाविद्यालयों में काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के सभी सरकारी फार्मेसी महाविद्यालयों में बी-फार्मेसी की सीट फुल हो गई हैं, लेकिन निजी महाविद्यालयों में सीटें खाली हैं.
विवि. के उपकुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि फार्मेसी के अलावा इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पिछले साल की तुलना में युवाओं का रुझान बढ़ा है. साथ ही पिछले साल विभिन्न नामी उद्योगों के साथ एमओयू साइन होने से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिली है. उन्होंने बताया कि इस साल विवि. के अपने कैंपस में चल रहे एमसीए, एमबीए, एमबीए टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट कोर्स में सीटें बढ़ाने की मांग आ रही है.