हमीरपुर: जिला में नादौन पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद पठानिया की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गई है. साथ ही पंचायतों द्वारा भेजे एक विकास कार्यों के 4 करोड़ के शैल्फ सर्व सम्मति से पास किए गए.
बता दें कि मीटिंग में विकास कार्यों में तेजी लाने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, नशा निवारण और स्वच्छता अभियान पर बल दिया गया. इसी बीच विकास कार्यों में लापरवाही कर रही पंचायतों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. साथ ही सम्मति से पास हुए शैल्फ को जिला परिषद में भेजा जाएगा.
वहीं, पंचायतों को राज्य के पांचवे वित्त आयोग एवं केन्द्र के चौथे वित्तायोग के विकास कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. बीडीओ अपराजिता चंदेल ने बताया कि 14वें वित्तायोग का 50 प्रतिशत पानी व स्वच्छता और 50 प्रतिशत सोलर लाइट्स सहित अन्य विकास कार्यो पर खर्च किया जा रहा है.