हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PWD से रिजेक्ट प्लास्टिक वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री में भेजेगी नगर परिषद हमीरपुर, 120 किलो किए जमा

हमीरपुर में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत नगर परिषद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्यरत है. इसी कड़ी में नगर परिषद ने 120 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया है.

Plastic Free India Campaign in Hamirpur

By

Published : Sep 20, 2019, 11:45 AM IST

हमीरपुरः हमीरपुर नगर परिषद अब प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अग्रसर है. इसी कड़ी में नगर परिषद ने 120 किलो प्लास्टिक इकट्ठा कर लिया है. इसे जल्द ही पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा.

बताया जा रहा है कि जो प्लास्टिक पीडब्ल्यूडी रिजेक्ट करेगा, उसे बरमाणा की सीमेंट फैक्ट्री में रिसाइकल के लिए भेजा जाएगा. नगर परिषद एरिया में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर कार्य तेजी से जारी है. अन्य संस्थाएं भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहायता कर रही हैं.

नगर परिषद हमीरपुर के सभी 11 वार्डों से प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत प्लास्टिक इकट्ठा किया जा रहा है. प्लास्टिक को इकट्ठा करने के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. इनमें टाउन हॉल हमीरपुर व नगर परिषद रेस्ट हाउस शामिल है, जिनमें लोग प्लास्टिक जमा करवा सकते हैं.

नगर परिषद हमीरपुर में 11 सितंबर से पहली अक्तूबर तक लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इसमें नगर परिषद के पार्षद, बुद्धिजीवी वर्ग सहित कई कर्मचारी वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

यहीं नहीं, दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर नगर परिषद एरिया में श्रमदान किया जाएगा, जबकि तीन से 27 अक्तूबर तक प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा. नगर परिषद ने सभी लोगों को प्लास्टिक मुक्त अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अपील की है.

बता दें कि इससे पहले भी नगर परिषद हमीरपुर विभिन्न वार्डों से 31 अगस्त को पीडब्ल्यूडी को डेढ़ क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक मुहैया करवा चुका है. हालांकि जो प्लास्टिक खराब था, उसे बरमाणा की सीमेंट फैक्टरी में रिसाइकल के लिए भेजा गया था. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी के एल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद एरिया को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रयास लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें- तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया लहूलुहान, इलाके में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details