हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंवर का दावा उपचुनाव में 20 हजार से अधिक मतों से मिलेगी जीत, जल्द उम्मीदवारों की होगी घोषणा

हमीरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंवर ने दावा किया कि उपचुनावों में दोनों ही सीटों पर भाजपा 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करेगी.

हिमाचल उपचुनाव

By

Published : Sep 26, 2019, 11:25 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर पंचायती राज्य मंत्री वीरेंद्र कंवर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. हमीरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वीरेंद्र कंवर ने दावा किया कि दोनों ही सीटों पर भाजपा 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करेगी.

वहीं, उपचुनावों में टिकट को लेकर हो रही देरी पर कंवर ने कहा कि यह संगठन का मामला है वह इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकते, लेकिन जल्द ही टिकट तय होंगे. उन्होंने कहा कि विस चुनावों में पार्टी ने 50 से अधिक सीटें जीतने का भाजपा ने लक्ष्य रखा था और लोकसभा चुनावों में चार सीटें जीतने का लक्ष्य था. विस चुनावों में भाजपा ने 50 के करीब सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, लोकसभा चुनावों में चारों सीटें लोगों ने पीएम मोदी की झोली में डाली. उपचुनाव भी बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.

वीडियो.

उपचुनावों में धारा 370 और महंगाई के मुद्दा बनने पर उन्होंने कहा कि धारा 370 मुद्दा चुनाव का मुद्दा नहीं बनेगा क्योंकि यह राष्ट्र की एक जरूरत थी. वहीं, महंगाई पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में महंगाई ने आसमान छुआ था, उनकी सरकार तो इस मामले में काफी पीछे है. यह महंगाई अस्थायी है. इसका कारण बाढ़ जैसी समस्याएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details