हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC हमीरपुर के अनूठी पहल, छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू होगी समर क्लासेस - समर क्लासेस का आयोजन

हमीरपुर जिला की राजकीय पाठशालाओं के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से अवकाश के दिनों में विशेष समर क्लासेस लगाने का प्रावधान करेगा. इस संदर्भ में सोमवार को हमीर भवन में एक बैठक का आयोजन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया.

डीसी के साथ शिक्षा विभाग की बैठक

By

Published : Jun 25, 2019, 9:51 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब समर क्लासेस के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किए जाएंगे. जिला प्रशासन हमीरपुर ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर यह बड़ी पहल की है. योजना का खाका तैयार कर लिया गया है.

ये भी पढ़े: मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी

हमीरपुर जिला की राजकीय पाठशालाओं के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से अवकाश के दिनों में विशेष समर क्लासेस लगाने का प्रावधान करेगा. इस संदर्भ में सोमवार को हमीर भवन में एक बैठक का आयोजन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में सहायक आयुक्त सुनयना शर्मा, उपमंडलाधिकारी(ना.), उपनिदेशक(उच्च शिक्षा) जसवंत सिंह सहित जिला के विज्ञान संकाय वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.

इस तरह से लागू होगी योजना

योजना का लाभ उठाने के लिए जमा एक तथा कक्षा दो के विज्ञान संकाय के बच्चे स्वयं अपना नाम प्रधानाचार्य के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. इन कक्षाओं के लिए क्लस्टर गठित कर उपमंडल स्तर पर ही व्यवस्था की जा रही है. जहां स्वयं सेवी शिक्षक इन बच्चों को अवकाश के दौरान निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे. इसमें शिक्षा विभाग को उपमंडलाधिकारी(ना.) पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.

अगले चरण में चलाया जाएगा ओरिएंटेशन कार्यक्रम

अगले चरण में सभी स्कूलों में बच्चों के लिए अनुकूलन कार्यक्रम ( ओरिएंटेशन प्रोग्राम) चलाया जाएगा, जिसमें मासिक आधार पर परीक्षा (मॉक टेस्ट) आयोजित करने की योजना है. टेस्ट के पश्चात इस परीक्षा के आधार पर जिला स्तर की मेरिट सूची भी तैयार की जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रति सप्ताह सभी पाठशालाओं के प्रधानाचार्य उस अवधि में पढ़ाए गए विषयों की जानकारी शिक्षकों से प्राप्त करेंगे और विषय में पीछे चल रहे शिक्षकों की जबावदेही भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़े: श्रद्धालुओं से भरा टेंपो सड़क हादसे का शिकार, आठ लोग हुए घायल

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जमा एक तथा जमा दो कक्षाओं में विज्ञान संकाय के छात्रों को जेईईई, नीट जैसी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने के लिए समर क्लासेस का आयोजन इसी माह से पड़ने वाले अवकाश के दौरान किया जाएगा.

इस पहल का मुख्य उद्देश्य सभी राजकीय पाठशालाओं में एक समरूप शिक्षा व्यवस्था स्थापित कर बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयारी का अवसर प्रदान करना है. ताकि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कोचिंग से वंचित रहने वाले बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details