हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब समर क्लासेस के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किए जाएंगे. जिला प्रशासन हमीरपुर ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर यह बड़ी पहल की है. योजना का खाका तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़े: मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन, सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी
हमीरपुर जिला की राजकीय पाठशालाओं के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से अवकाश के दिनों में विशेष समर क्लासेस लगाने का प्रावधान करेगा. इस संदर्भ में सोमवार को हमीर भवन में एक बैठक का आयोजन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में सहायक आयुक्त सुनयना शर्मा, उपमंडलाधिकारी(ना.), उपनिदेशक(उच्च शिक्षा) जसवंत सिंह सहित जिला के विज्ञान संकाय वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.
इस तरह से लागू होगी योजना
योजना का लाभ उठाने के लिए जमा एक तथा कक्षा दो के विज्ञान संकाय के बच्चे स्वयं अपना नाम प्रधानाचार्य के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. इन कक्षाओं के लिए क्लस्टर गठित कर उपमंडल स्तर पर ही व्यवस्था की जा रही है. जहां स्वयं सेवी शिक्षक इन बच्चों को अवकाश के दौरान निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे. इसमें शिक्षा विभाग को उपमंडलाधिकारी(ना.) पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.