हमीरपुरः कोरोना महामारी के चलते जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के साथ सामाजिक संस्थाएं और विभिन्न युवक मंडल भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हमीरपुर के गांधी चौक पर रविवार को भोरंज उपमंडल के नेहरू युवा केंद्र भ्याड़ के वॉलिंटियर्स ने पेंटिंग कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तरीके बताएं.
युवक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके सदस्यों की ओर से कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को हर दिन जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक मंडल के सदस्य पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि भोरंज मंडल में जागरूकता अभियान पिछले 3 महीनों से चलाया जा रहा है, जिसमें भोरंज उपमंडल के अलग-अलग बाजारों में स्लोगन और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि युवक मंडल के सदस्यों की ओर से भोरंज की अलग-अलग पंचायतों में जाकर सेनिटाइजेशन भी किया गया है