हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: यहां पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया गया जागरूक

युवक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके सदस्यों की ओर से कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को हर दिन जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक मंडल के सदस्य पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

By

Published : Jun 28, 2020, 8:42 PM IST

Nehru Yuva Kendra Bhayad started awareness campaign regarding corona virus in hamirpur
नेहरू युवा केंद्र भ्याड

हमीरपुरः कोरोना महामारी के चलते जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के साथ सामाजिक संस्थाएं और विभिन्न युवक मंडल भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हमीरपुर के गांधी चौक पर रविवार को भोरंज उपमंडल के नेहरू युवा केंद्र भ्याड़ के वॉलिंटियर्स ने पेंटिंग कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तरीके बताएं.

युवक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके सदस्यों की ओर से कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को हर दिन जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक मंडल के सदस्य पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि भोरंज मंडल में जागरूकता अभियान पिछले 3 महीनों से चलाया जा रहा है, जिसमें भोरंज उपमंडल के अलग-अलग बाजारों में स्लोगन और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि युवक मंडल के सदस्यों की ओर से भोरंज की अलग-अलग पंचायतों में जाकर सेनिटाइजेशन भी किया गया है

वीडियो रिपोर्ट

नेहरू युवक मंडल भ्याड़ के प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि स्लोगन और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को लगातार कोरोना महामारी के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांधी चौक पर पेंटिंग करने से पहले सभी सदस्यों ने गांधी चौक के परिसर को सेनिटाइज किया. सुशील शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने भोरंज उपमंडल में बेहतर कार्य किया है, जिसके बाद उन्हें नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की ओर से जिला में भी लोगों को जागरूक करने का कार्य सौंपा गया है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जहां प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है. वहीं, हमीरपुर जिला में भी विभिन्न युवक मंडल भी इस कार्य में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. युवक मंडल के सदस्यों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःकांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों में BSF का जवान भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details