हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्राम सुधार सभा व महिला मंडल झम्बर ने महिला पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ग्राम सुधार सभा के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि हिमाचल पुलिस के जवान कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात एक योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को महिला पुलिस थाना हमीरपुर में ग्राम सुधार सभा व महिला मंडल झम्बर ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है.

Mahila Mandal Jhamabr honored women police personnel
महिला पुलिस कर्मी को किया सम्मानित

By

Published : Jul 3, 2020, 8:30 PM IST

हमीरपुरः देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. अनाय राज्यों से प्रदेश में लोगों के आने के बाद से ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता के लिए कोरोना वॉरियर्स लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. हमीरपुर जिला में ग्राम सुधार सभा एवं महिला मंडल झम्बर ने कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही महिला थाना हमीरपुर में पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सुधार सभा ने पुलिस कर्मियों को सेनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए.

संस्था के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि हिमाचल पुलिस के जवान कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात एक योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज महिला पुलिस थाना हमीरपुर में ग्राम सुधार सभा व महिला मंडल झम्बर ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतबल है कि कारोना महामारी के इस दौर में महिला पुलिसकर्मी भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर कोरोना योद्धा की फ्रंट लाइन में खड़ी है. साथ ही लगातार अपनी सेवाएं दे रही है. वहीं, इस मौके पर महिला थाना हेड कॉन्स्टेबल नीलम कुमारी ने कहा कि कोरोना काल में बेशक उनका अतिरिक्त काम बढ़ा है, लेकिन जब आम जन मानस उनके काम की प्रशंसा करते हैं तो काम के प्रति उत्साह और कई गुना बढ़ जाता है. उन्होंने सभी महिला पुलिस कर्मियों की ओर से इस सम्मान के लिए ग्राम सुधार सभा एवं महिला मंडल झम्बर का धन्यावाद किया.

ये भी पढ़ें :HRD मंत्री से मिले अनुराग, NIT हमीरपुर पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की रखी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details