हमीरपुर: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक समिति के राज्यस्तरीय सम्मेलन में (Congress guarantees in Himachal) कहा कि हिमाचल में राशन डिपो संचालकों (Ration Depot Operators in Himachal) को 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर साल लाइसेंस रिन्यू करवाने के झंझट से जल्द संचालकों को राहत दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि राशन डिपुओं का लाइसेंस हर साल नवीनीकरण के बजाय आजीवन (Mukesh Agnihotri on depot operators in Himachal ) के लिए बनेगा. ताकि बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के भीतर दोनों फैसले लागू किए जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस फैसले से डिपो संचालकों, डिपो सहायकों और दुकान का किराये समेत अन्य खर्चों को आसानी से पूरा किया जा सकेगा. प्रदेश के विभिन्न सहकारी सभाओं के तहत चल रहे राशन डिपुओं को भी निजी डिपुओं की तर्ज पर यह तमाम लाभ दिए जाएंगे. डिपो धारकों के लिए स्थाई नीति बनाई जाएगी. डिपो धारकों का तीन फीसदी कमीशन बेहद कम है. उन्होंने कहा कि 5100 डिपो संचालकों समेत उनके परिवारों को इस फैसले से लाभ मिलेगा. कांग्रेस सरकार बनने पर आयकर दाताओं को भी एपीएल की तर्ज पर पीडीएस के तहत खाद्य वस्तुएं दी जाएंगी.