हमीरपुर: एक लाख रुपये रिश्वत के आरोप में निलंबित कानूनगो के जिला प्रशासन ने विजिलेंस जांच के बीच ही भोरंज उपमंडल के भरेड़ी में फील्ड कानूनगो के पद पर तबादला आदेश जारी कर दिए हैं. इसके खिलाफ हमीरपुर के लोगों ने नाराजगी जताई है.
लोगों का कहना है कि आरोपी कानूनगो को फील्ड में लगाने की बजाय ऑफिस कानूनगो के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए था ताकि भरेड़ी के लोगों के राजस्व से संबंधित कार्य प्रभावित न हो सके. हमीरपुर शहर में एक दुकान के इंतकाल की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने 15 अगस्त को इस कानूनगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया था.
मामला दर्ज होने के बाद विजिलेंस पूछताछ में आरोपी ने रिश्वत लेने की बात कबूलते हुए 50 हजार रुपये विजिलेंस को लौटा दिए थे. जिला प्रशासन ने केस दर्ज होने के बाद 17 अगस्त को संबंधित कानूनगो को निलंबित करके भोरंज तहसील में अटैच किया था. विजिलेंस ने शुक्रवार को मोबाइल फोन और सीसीटीवी की डीवीआर फोरेंसिक लैब धर्मशाला में जांच के लिए भेजी हुई है जिससे आरोपी की शक्ल और आवाज की पुष्टि हो सके.