हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने किया कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ: मंगलवार को होगा फैशन शो, जानें 28 मार्च तक क्या होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज रात रथ मैदान में कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ (Jai Ram Thakur inaugurate Kullu Carnival)किया.पहली बार हो रहे कार्निवाल का समापन 28 मार्च को नाटम मंचन सहित कई कार्यक्रमों के साथ होगा.सीएम ने इस मौके पर कहा कि कोविड के दौर के बाद ऐसा आयोजन उत्साहवर्धक है.

सीएम जयराम ने किया कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ
Jai Ram Thakur inaugurate Kullu Carnival

By

Published : Mar 21, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 10:05 PM IST

कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज रात रथ मैदान में कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ (Jai Ram Thakur inaugurate Kullu Carnival)किया.कार्निवाल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मनोरंजन के साधन के साथ-साथ व्यापार, संस्कृति के प्रसार और संरक्षण एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोविड के दौर के बाद ऐसा आयोजन लोगों के लिए उत्साहवर्धक है.इस अवसर पर भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.वहीं, कार्निवाल के बारे में जानकारी दी.

मंगलवार को भी फैशन शो:गोविंद ठाकुर ने बताया 22 मार्च को अटल सदन में फैशन शो होगा. वहीं, संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा नाटक, लोक नाटक हॉरन, लोक वाद्य यंत्र कुपवी का प्रदर्शन होगा. स्टार कलाकार मंडी की ममता भारद्वाज होंगी. 23 मार्च को एक्टिव मोनाल कल्चर एसोसिएशन द्वारा नाटक का मंचन, लोक वाद्य दल लाहौल-स्पीति के वाद्य यंत्र प्रस्तुति,हिमाचल एंटरटेनमेंट टीवी यूट्यूबर मंडी की प्रस्तुति, वंशिका युवा सांस्कृतिक दल कांगड़ा की प्रस्तुति चंबा की रोशन एवं पार्टी का मुसाधा गायन होगा. शिमला के नरेंद्र रंजन स्टार कलाकार होंगे.

24 -25 को यह होंगे आयोजन: 24 मार्च को सोलन थियेटर ग्रुप, लयूल सुर संगम लाहौल-स्पीति, वाद्य यंत्र वादन कुल्लू, किशन वर्मा लोक गायक शिमला, चंबा का कुंजडी मल्हार के अलावा स्टार कलाकारों में कुल्लू की खुशबू और दीपक जनदेवा लोगों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, 25 मार्च को नाटक का मंचन पालमपुर के कलाकारों द्वारा, लक्षमी डांस ग्रुप बिलासपुर, वाद्य यंत्र वादन मंडी, ट्विंकल लोक गायिका कुल्लू, करियाला स्वर संगम कला मंच शिमला और पायल ठाकुर बतौर स्टार गायिका जनसमूह को मनोरंजन करेंगी.

26 को पहाड़ी कवि सम्मेलन: 26 मार्च को पहाड़ी कवि सम्मेलन, नाटय श्रेष्ठ भुंतर का नाटक, वाद्य यंत्र ठियोग, चंबा का सरस्वती लोक कला संगम, लोक गायिका बिलासपुर मनसा पंडित की प्रस्तुति देंगी. इस दिन स्टार कलाकार शिमला के कुलदीप शर्मा होंगे. वहीं, 27 मार्च को हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान मंडी द्वारा नाटक मंचन, मुसादा गायन अवतार एंड पार्टी चंबा, पारंपरिक लोक नृत्य दल सिरमौर की प्रस्तुति के बाद लोक गायक ठाकुर दास राठी व रोशनी शर्मा श्रोताओं का मनोरंजन करेंगी.

28 मार्च को होगा समापान:अंतिम संध्या 28 मार्च को मंडी यूनाइटेड थियेटर द्वारा नाटक मंचन, माण्डव्य कला मंच मंडी का लोक नृत्य, लाहौल की मशहूर गायिका रोजी शर्मा, कुल्लू के गोपाल शर्मा और रमेश ठाकुर मनोरंजन करेंगे.वहीं, पहले दिन शुभारंभ के मौके पर आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, एपीएमसी के सलाहकार भीम सेन, राष्ट्रीय जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष युवराज बौद्ध, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :नलवाड़ी मेले में लगाई गई डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी, हेल्दी और स्वीट बेबी शो का भी हुआ आयोजन

Last Updated : Mar 21, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details