कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज रात रथ मैदान में कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ (Jai Ram Thakur inaugurate Kullu Carnival)किया.कार्निवाल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मनोरंजन के साधन के साथ-साथ व्यापार, संस्कृति के प्रसार और संरक्षण एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोविड के दौर के बाद ऐसा आयोजन लोगों के लिए उत्साहवर्धक है.इस अवसर पर भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.वहीं, कार्निवाल के बारे में जानकारी दी.
मंगलवार को भी फैशन शो:गोविंद ठाकुर ने बताया 22 मार्च को अटल सदन में फैशन शो होगा. वहीं, संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा नाटक, लोक नाटक हॉरन, लोक वाद्य यंत्र कुपवी का प्रदर्शन होगा. स्टार कलाकार मंडी की ममता भारद्वाज होंगी. 23 मार्च को एक्टिव मोनाल कल्चर एसोसिएशन द्वारा नाटक का मंचन, लोक वाद्य दल लाहौल-स्पीति के वाद्य यंत्र प्रस्तुति,हिमाचल एंटरटेनमेंट टीवी यूट्यूबर मंडी की प्रस्तुति, वंशिका युवा सांस्कृतिक दल कांगड़ा की प्रस्तुति चंबा की रोशन एवं पार्टी का मुसाधा गायन होगा. शिमला के नरेंद्र रंजन स्टार कलाकार होंगे.
24 -25 को यह होंगे आयोजन: 24 मार्च को सोलन थियेटर ग्रुप, लयूल सुर संगम लाहौल-स्पीति, वाद्य यंत्र वादन कुल्लू, किशन वर्मा लोक गायक शिमला, चंबा का कुंजडी मल्हार के अलावा स्टार कलाकारों में कुल्लू की खुशबू और दीपक जनदेवा लोगों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, 25 मार्च को नाटक का मंचन पालमपुर के कलाकारों द्वारा, लक्षमी डांस ग्रुप बिलासपुर, वाद्य यंत्र वादन मंडी, ट्विंकल लोक गायिका कुल्लू, करियाला स्वर संगम कला मंच शिमला और पायल ठाकुर बतौर स्टार गायिका जनसमूह को मनोरंजन करेंगी.