हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऐतिहासिक गसोता महादेव मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित, NIT ब्लूप्रिंट करेगा तैयार

पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक गसोता महादेव मंदिर को विकसित किया जाएगा. मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए हेलीपोर्ट वाटर पार्क, स्विमिंग पूल चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया जाएगा. शनिवार को डीसी हरिकेश मीणा ने एसडीएम हमीरपुर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंदिर का जायजा लिया.

historical gasota mahadev temple will developed in hamirpur
जायजा लेते डीसी हरिकेश मीणा

By

Published : Jan 25, 2020, 5:55 PM IST

हमीरपुर: शनिवार को डीसी हरिकेश मीणा ने एसडीएम हमीरपुर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ऐतिहासिक गसोता महादेव मंदिर का संयुक्त रूप से निरीक्षण करके वर्तमान सुविधाओं का जायजा लिया है.

पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक गसोता महादेव मंदिर को विकसित किया जाएगा. मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए हेलीपोर्ट वाटर पार्क, स्विमिंग पूल चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया जाएगा. साथ ही ऐतिहासिक गसोता मंदिर में खड्ड में 200 मीटर का हेलीपोर्ट बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएगी. मंदिर में तमाम तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो.

वीडियो

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि गसोता महादेव मंदिर में बने स्वीमिंग पूल को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए इसकी गहराई व चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा. खड्ड के साथ क्रेट वायर और आरसीसी का डंगा लगाकर इसके आधार को मजबूत बनाया जाएगा. गसोता महादेव मंदिर कमेटी के प्रधान दुनी चंद ठाकुर को मंदिर कमेटी ने अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का भी सुझाव दिया.

बता दें कि यहां पर छोटा नौण व बड़ा नौण का अलग-अलग निर्माण कर गसोता महादेव मंदिर के पानी को आस्था के साथ जोड़ा जाएगा. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए चेंजिंग रूम व वॉश रूम का भी निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम ने पेंशनर्स-कर्मचारियों को दिया तोहफा, 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की घोषणा

एनआईटी हमीरपुर से आर्किटेक्चर विभाग के प्रमुख आईपी सिंह, एआईटी से आर्किटेक्टर विभाग के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं भी इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की मदद करेंगे. जिला प्रशासन को दो महीने में एनआईटी के आर्किटेक्चर विभाग के प्रशिक्षु और विशेषज्ञ इस योजना का ब्लू प्रिंट तैयार करके देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details