हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NMC बिल के विरोध में डॉक्टर्स ने लगाए काले बैज, बोले- फैसले से छिन जाएगा सस्ती एजुकेशन का हक

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एनएमसी बिल के विरोध में डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर सेवाएं दी. डॉक्टर्स का कहना है कि इस फैसले के बाद गरीब छात्रों का नुकसान होगा.

काले बैज लगा कर बिल का विरोध जताते हुए डॉक्टर

By

Published : Aug 2, 2019, 4:11 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 4:32 AM IST

हमीरपुरः एनएमसी बिल 2019 के विरोध का ज्यादा असर जिला हमीरपुर में भी देखने को मिला. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एनएमसी बिल के विरोध में डॉक्टरों ने काले बैज लगाकर दिनभर सेवाएं दी. साथ ही उन्होंने नेशनल मेडिकल कमिशन बिल के खिलाफ नाराजगी जाहिर दी.

इस बारे में हमीरपुर के डॉक्टर्स यूनियन ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस पर नियंत्रण समाप्त करने का फैसला लिया है. बिल में कहा है कि वे फीस को नियंत्रित करने के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश जारी करेंगे. अब केवल 50 प्रतिशत सीटों पर ही फीस कम की जाएगी, जबकि ये इससे पहले 85 प्रतिशत सीटों पर लागू होती थी. बिल के कारण कॉलेजों में मेडिकल एजुकेशन महंगी हो जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

यूनियन सदस्यों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस विधेयक में निरीक्षण या शिकायत निवारण का भी कोई प्रावधान नहीं है. निजी कॉलेज खुले तौर पर दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हैं और करोड़ों रुपये कमायेंगे.

ये भी पढ़ेः HPU कुलपति ने विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ की बैठक, समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

डॉक्टर्स का कहना है कि इस फैसले के बाद गरीब छात्र मेडिकल की शिक्षा पाने में असमर्थ हो जाएंगे. उन्हें मिलने वाली गुणवत्ता पूर्ण सस्ती मेडिकल शिक्षा का अधिकार उनसे छीन लिया जाएगा.

बता दें, सरकार ने बिल को देश को मेडिकल एजुकेशन की दिशा में सबसे बड़ा सुधार बताया है. विधेयक के तहत इंडियन मेडिकल कांउसिल ऐक्ट 1956 को हटा दिया जाएगा. दूसरी ओर इस विधेयक में संशोधन की मांग करते हुए देश भर में डॉक्टर्स हड़ताल पर है.

ये भी पढ़ेः कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, ये रहे सफल

Last Updated : Aug 2, 2019, 4:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details