हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस समर्थित जिप सदस्य महेंद्र सिंह पर पार्टी कर सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई, ये है मामला

कांग्रेस पार्टी जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पार्टी इस मामले में अपना स्टैंड लेगी. अगर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की जरूरत पड़ती है तो वह भी की जाएगी.

फोटो
फोटो

By

Published : Jan 29, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 12:33 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इसको लेकर संकेत दिए हैं. जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी की फजीहत के बाद हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए राजेंद्र जार ने मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.

अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पार्टी इस मामले में अपना स्टैंड लेगी. अगर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की जरूरत पड़ती है तो वह भी की जाएगी. उनका कहना है कि भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया है. जो कि लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह से फोन पर बात करने का भी दावा किया है.

वीडियो

कांग्रेस में रहने का दावा

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कार्रवाई करने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन उनके इस दावे के विपरीत महेंद्र सिंह कांग्रेस के जिला महासचिव नीरज ठाकुर से भी मिले हैं. बाकायदा फोटो जारी किए गए हैं. उनका कहना है कि वह भाजपा में नहीं मिले हैं बल्कि कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का बड़ा बयान, जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा

Last Updated : Jan 29, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details