हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के खजाने में साल 2019 में पौने दो करोड़ का इजाफा, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी

सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर की देखरेख कर रहे दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के खजाने में साल 2019 में पौने दो करोड़ का इजाफा हुआ है. साथ ही इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में 25 लाख की बढ़ोतरी हुई है.

hamirpur baba balaknath news
hamirpur baba balaknath news

By

Published : Jan 8, 2020, 1:38 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में सिथ्त सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर की देखरेख कर रहे दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के खजाने में साल 2019 में करीब पौने दो करोड़ का इजाफा हुआ है. वहीं, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में 25 लाख की वृद्धि का खुलासा ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है.

बता दें कि साल 2018 में दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के खजाने में 24 करोड़ 79 लाख 70 हजार 491 रुपए चढ़ावा चढ़ा था, जबकि साल 2019 में चढ़ावे का आंकड़ा 26 करोड़ 42 लाख 64 हजार 349 रुपए दर्ज हुआ है.

वीडियो.

मंदिर प्रबंधन की मानें तो इस साल साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु बाबा बालकनाथ के दर्शनों के लिए दियोटसिद्ध में पहुंचे. हालांकि अनुमानित तौर पर यह आंकड़ा साल 2018 में सवा तीन करोड़ आंका गया था. ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में 25 लाख की बढ़ोतरी हुई है.

चैत्र मेलों में भी इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक चढ़ावा चढ़ा है. चढ़ावे में हुई बढ़ोतरी से मंदिर ट्रस्ट भी खासा उत्साहित है. बाबा के भक्तों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है. भगवान के प्रति भक्तों का विश्वास इतना अटूट है कि बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी बाबा बालकनाथ के दर्शनों को पहुंचते हैं.

मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने कहा की मंदिर में नए साल (31 दिसंबर 2019 से 1 जनवरी 2020) के उपलक्ष्य पर 30 लाख के लगभग भक्तों ने शीश नवाया. मंदिर प्रबंधन की तरफ से बेहतर सुविधा देने के प्रयास साल भर किये गए थे. बता दें कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू सहित विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें- 7900 करोड़ रुपये का राज्य योजना आकार प्रस्तावित, 2019-20 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details