हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Sep 22, 2019, 5:18 PM IST

ETV Bharat / city

कांगूघाटी में आदमखोर तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने निजात दिलाने के लिए लगाया पिंजरा

उपमंडल भोरंज के कांगूघटी में वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए खेतों में पिंजरा लगा दिया है. तेंदुए ने कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग को घायल किया था.

Forest department Kangu ghati

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के कांगूघटी में वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए खेतों में पिंजरा लगा दिया है. बता दें, इस क्षेत्र में पिछले दिनों एक बुजुर्ग व्यक्ति को तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग वन विभाग से उठाई थी.

इसके बाद विभाग हरकत में आया और शनिवार सुबह ही विभाग के कर्मचारी कांगूघटी गांव में पिंजरा लेकर पहुंचे और उसे लोगों के सहयोग से लगाया. पिंजरा लगाए जाने के बाद भी विभाग तेंदुए को पकड़ नहीं पाया है. दरअसल बीते वीरवार को कांगूघटी के पास एक वृद्ध को तेंदुए ने घायल कर दिया था.

लोगों का कहना है कि उन्हें अब बच्चों को स्कूल में अकेले भेजने से भी डर लग रहा है. चेतावनी के बाद विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे से ग्रामीण थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों में तेंदुए का खौफ अभी भी बरकरार है.

वहीं, वन रेंज अधिकारी आघार केदार नाथ ने कांगूघटी गांव में पिंजरा लगाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details