हमीरपुर:पावर सेक्टर के निजीकरण के विरोध में स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लाइज यूनियन ने विद्युत बोर्ड कार्यालय अणु के प्रांगण में विरोध-प्रदर्शन किया. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है. इस निजीकरण से देश में बेरोजगार युवाओं का रोजगार खत्म हो जाएगा. निजीकरण के कारण उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ में कर्मचारियों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड को निजी कंपनियों के हाथों में दिया जा रहा है. आउटसोर्स की इस प्रथा को बंद किया जाए. देश में न्यू पेंशन स्कीम को बंद और पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. पांच प्रतिशत कोटा भिन्न-भिन्न पदों पर की गई भर्तियों के आधार पर लगभग 360 पदों पर अति शीघ्र करुणामूलक नियुक्तियां की जाएं.