हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC हमीरपुर ने मनोह में मशरूम प्लांट का किया दौरा, अन्य किसानों को जोड़ने का किया आग्रह

पृथी चंद के मशरूम प्लांट का उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मंगलवार को दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने पृथी चंद से आग्रह किया कि वे अन्य किसानों को भी मशरूम उत्पादन से जोड़ें और उन्हें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार खेती में नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें.

DC Harikesh Meena visits Manoha mushroom plant in hamirpur
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मशरूम प्लांट का दौरा किया

By

Published : Sep 9, 2020, 3:20 PM IST

हमीरपुरः भोरंज उपमंडल के मनोह गांव में प्रगतिशील किसान एवं राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित पृथी चंद के मशरूम प्लांट का उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मंगलवार को दौरा किया.

इस दौरान बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ मशरूम प्लांट में पहुंचे उपायुक्त ने पृथी चंद, उनके परिजनों और कर्मचारियों से मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार से चर्चा की. हरिकेश मीणा ने प्रोडक्शन यूनिट और बीज एवं खाद तैयार करने की यूनिट का बारीकियों से मुआयना किया.

इस दौरान पृथी चंद और उनके परिजनों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस प्रगतिशील किसान परिवार ने अपने आप में एक मिसाल कायम की है. उपायुक्त ने पृथी चंद से आग्रह किया कि वे अन्य किसानों को भी मशरूम उत्पादन से जोड़ें और उन्हें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार खेती में नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें.

उपायुक्त ने बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर आम किसानों को खेती में तकनीक के प्रयोग और विभाग की योजनाओं के माध्यम से नकदी फसलों की पैदावार एवं आय बढ़ाने की दिशा में काम करें. इस अवसर पर उपायुक्त के साथ बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेश शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details