हमीरपुर:भाजपा छोड़कर कांग्रेस के खेमे में शामिल हुई नगर परिषद सुजानपुर की पार्षद शकुंतला देवी ने फिर पाला बदल लिया है. 24 घंटे के भीतर ही भाजपा से हुए मनमुटाव को दूर कर अब शकुंतला देवी ने भाजपा में वापसी (Shakuntala Devi again joins BJP) कर ली है. भाजपा समर्थित नगर परिषद सुजानपुर के उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए भी शकुंतला देवी ने एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को मंगलवार को पत्र सौंपा है. ऐसे में नगर परिषद सुजानपुर के उपाध्यक्ष के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 24 घंटे के भीतर ही धड़ाम हो गया.
भाजपा समर्थित पार्षद शकुंतला ने कांग्रेस में शामिल होने की बात को सिरे से नकारा और भाजपा को समर्थन देने की बात कही. इतना ही नहीं पार्षद के पति व पूर्व पार्षद श्रवण ने कहा कि कई वर्षों से उनका परिवार भाजपा में है और आगे भी रहेगा. पार्षद शकुंतला देवी को साथ लेकर ही कांग्रेसी खेमे ने उपाध्यक्ष पवन कुमार की घेराबंदी की सियासी बिसात बिछाई थी, लेकिन 1 दिन के भीतर ही कांग्रेस समर्थित पार्षदों का खेल धरा का धरा रह गया है. मतलब जिस भाजपा समर्थित पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया को पूरे करने के लिए अपनी सहमति जताई थी उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अब आपत्ति दर्ज कर दी है ऐसे में अब अविश्वास प्रस्ताव निरस्त होना लगभग तय है.
पार्षद शकुंतला और उनके पति के साथ भाजपा मंडल सुजानपुर के (BJP Circle Sujanpur) अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर भी मौजूद रहे. सुजानपुर में शहर की सियासत की उठापटक नई नहीं है. यहां पर कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा और भाजपा मंडल सुजानपुर के बीच गांव से लेकर शहर तक इस तरह की सियासी जंग देखने को अक्सर मिलती है.